Last Updated: Saturday, October 27, 2012, 15:33
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने अमेरिका और दुनिया भर में रह रहे मुसलमानों को ईद-उल-जुहा के मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
ओबामा ने कल एक बयान में कहा, ‘हम हजारों अमेरिकी मुसलमानों सहित हज के लिए गए लाखों जायरीन को बधाई देते हैं।’
उन्होंने कहा, पूरे साल मुसलमान भूख, बीमारियों और संघर्ष से परेशान हर धर्म के लोगों की मदद करते हैं। वह ईद के दौरान भी यह चलन जारी रखेंगे और जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे।’
ओबामा ने कहा,‘दया, करुणा और परोपकार के यह कार्य सभी धर्म के लोगों के मूल्य बताते हैं। अमेरिकी जनता की ओर से हम इस पर्व पर शुभकामनाएं देते हैं। ईद मुबारक..।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 15:33