ओबामा ने रोमनी पर निशाना साधा

ओबामा ने रोमनी पर निशाना साधा

ओबामा ने रोमनी पर निशाना साधावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मीडिया में प्रकाशित एक रपट को लेकर अपने सम्भावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर हमला बोल दिया है। रपट में कहा गया है कि रोमनी द्वारा स्थापित एक कम्पनी भारत और चीन जैसे देशों को रोजगार की आउटसोर्सिग करती रही है।

ओबामा ने फ्लोरिडा के टैम्पा में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा, आज वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित हुआ है कि उनके (रोमनी) स्वामित्व वाली कम्पनी चीन और भारत जैसे देशों को रोजगार की आउटसोर्सिग करने में अग्रणी रही है।

ओबामा ने कहा, हम ओवल ऑफिस में आउटसोर्सिग के किसी अग्रणी व्यक्ति को नहीं चाहते। हमें एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जो अमेरिकी लोगों के रोजगार के लिए लड़े और अमेरिकी विनिर्माण के लिए लड़े। मेरी योजना ऐसा ही करने की है।

ओबामा के मुताबिक, जिस चुनौती का हमने एक दशक के दौरान सामना किया है, वह यह कि बड़े मुनाफों ने बेहतर रोजगार नहीं पैदा किया, बड़े मुनाफों से ऊंची आमदनी नहीं आई। ओबामा ने बोस्टन से बेंगलुरू और बीजिंग के लिए रोजगार की आउटसोर्सिग को बार-बार एक चुनावी मुद्दा बनाया है।

वाशिंगटन पोस्ट की रपट के बाद रोमनी के खिलाफ अपने चुनावी हमले को तेज करते हुए ओबामा ने कहा कि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के पास अर्थव्यवस्था में बदलाव को लेकर गलत विचार हैं।

ओबामा की यह टिप्पणी ऐसे समय में सामने आई है, जब चंद घंटे पहले ही अखबार ने खबर प्रकाशित की कि रोमनी की वित्तीय कम्पनी, `बैन कैपिटल` ने ऐसी कई कम्पनियों में निवेश किया है जो अमेरिकी श्रमिकों की नौकरियों को चीन व भारत जैसे कम वेतन वाले देशों में स्थित नए केंद्रों को स्थानांतरित करने में माहिर हैं।

वाशिंगटन पोस्ट ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग में दर्ज जानकारी का जिक्र करते हुए लिखा है, लगभग 15 वर्षो तक रोमनी बैन कैपिटल के संचालन में सक्रिय रहे। बैन एक निजी कम्पनी है, जिसकी रोमनी ने स्थापना की थी। इसके पास उन कम्पनियों का स्वामित्व है जो रोजगार को अमेरिका से विदेशी काल सेंटर्स और कम्प्यूटर उपकरण बनाने वाली कम्पनियों को स्थानांतरित करने में अग्रणी रही हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 20:22

comments powered by Disqus