ओबामा ने रोमनी पर बढ़त बनाई : सर्वेक्षण

ओबामा ने रोमनी पर बढ़त बनाई : सर्वेक्षण

ओबामा ने रोमनी पर बढ़त बनाई : सर्वेक्षण वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को तीन महीने से भी कम का वक्त बचा है और फिलहाल राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी पर सात अंकों की बढ़त बना ली है।

सीएनएन-ओआरसी इंटरनेशनल के सर्वेक्षण में कहा गया है कि रोमनी का विरोध करने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। ज्यादातर अमेरिकी सोचते हैं कि रोमनी अमीरों के हिमायती हैं और ऐसा लगता है कि बहुत सारे लोगों का मानना है कि रोमनी के राष्ट्रपति चुने जाने पर अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं होगा।

सर्वेक्षण में यह कहा गया है कि रोमनी के समर्थक बड़ी तेजी से कम हो रहे हैं। इन दिनों रोमनी ओर ओबामा दोनों प्रचार अभियान में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। इसमें कहा गया कि पंजीकृत मतदाताओं में करीब 52 फीसदी का कहना है कि वे ओबामा को दोबारा राष्ट्रपति चुनेंगे। दूसरी ओर राष्ट्रपति के तौर पर रोमनी 45 फीसदी लोगों की पसंद हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 11:16

comments powered by Disqus