ओबामा ने वुड्स के साथ गोल्फ में आजमाया हाथ| Barack Obama

ओबामा ने वुड्स के साथ गोल्फ में आजमाया हाथ

ओबामा ने वुड्स के साथ गोल्फ में आजमाया हाथ  पाम सिटी (फ्लोरिडा) : वाइट हाउस के अनुसार राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रविवार को स्टार गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ गोल्फ खेला।

गोल्फ पसंद करने वाले ओबामा छुट्टियां मना रहे हैं और उन्होंने वुड्स के साथ फ्लोरिडा के ट्रेजर कोस्ट में गोल्फ क्लब में गोल्फ में हाथ आजमाए।

गोल्फ की एक वेबसाइट के अनुसार दोनों पहले भी मिल चुके हैं लेकिन कल एक साथ पहली बार गोल्फ खेले।

वाइट हाउस ने मीडिया को ओबामा के गोल्फ खेलने की कवरेज नहीं करने दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 18, 2013, 13:43

comments powered by Disqus