Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 08:54

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे पीएमएल एन प्रमुख नवाज शरीफ को फोन कर उन्हें संसदीय चुनावों में जीत की बधाई दी तथा इस्लामाबाद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध और मजबूत करने का वादा किया।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने कहा कि राष्ट्रपति ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष नवाज शरीफ को फोन कर उन्हें 11 मई को हुए संसदीय चुनावों में उनकी पार्टी की सफलता के लिए बधाई दी।
कार्ने ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान का आपसी हितों पर एक साथ काम करने का लंबा इतिहास रहा है और ओबामा प्रशासन पाकिस्तान सरकार के साथ अपना सहयोग जारी रखना चाहता है। कार्ने ने कहा कि ओबामा ने संसदीय चुनावों के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर पाकिस्तान की जनता की प्रशंसा की। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 08:54