ओबामा ने सऊदी राजकुमार के निधन पर शोक जताया

ओबामा ने सऊदी राजकुमार के निधन पर शोक जताया

ओबामा ने सऊदी राजकुमार के निधन पर शोक जतायावाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को सऊदी अरब के राजकुमार नैयफ बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ओबामा ने एक लिखित बयान में कहा है कि मुझे राजकुमार नैयफ बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। राजकुमार नैयफ ने दशकों तक आंतरिक मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी और अपने को सऊदी अरब तथा उस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए समर्पित कर दिया।

ओबामा ने आगे कहा है कि उनके नेतृत्व में अमेरिका और सऊदी अरब ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक मजबूत और प्रभावी साझेदारी विकसित की, जिससे अनगिनत अमेरिकी व सऊदी जिंदगियों को बचाया जा सका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 10:17

comments powered by Disqus