Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 09:54

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रशासन की ओर से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन द्वारा सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल का खुफिया मूल्यांकन जारी किए जाने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष फ्रांस्वा ओलोंद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन से सीरिया की स्थिति पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस ने कल कहा कि ओबामा और ओलोंद इस बात पर सहमत हुए कि ‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल को बर्दाश्त नहीं कर सकता’ और ‘इसके लिए शासन को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।’ साथ ही यह कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है।
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘अमेरिका और फ्रांस करीबी सहयोगी व मित्र हैं तथा सीरिया एवं वैश्विक सुरक्षा की अन्य चुनौतियों के मुद्दे पर हम फ्रांस से विचार-विमर्श करना जारी रखेंगे।’ ओबामा ने मुद्दे पर कैमरन से भी बात की। दोनों इस बात पर सहमत हुए कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल अस्वीकार्य है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
व्हाइट हाउस ने कहा, ‘हमेशा की तरह अमेरिका अपने करीबी सहयोगी और मित्र ब्रिटेन के साथ विशेष संबंधों को महत्व देता है। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सीरिया तथा दोनों देशों के सामने मौजूद सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा जारी रखने के लिए सहमत हुए।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 09:54