Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 20:35
वाशिंगटन: राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पिछले दिनों अमेरिका में आए तूफान सैंडी के कारण हुई तबाही से उबरने के लिए कांग्रेस से 60.4 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि मंजूर करने का आग्रह किया है। अमेरिका में अक्टूबर में आए तूफान सैंडी की वजह से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और देश को भारी नुकसान हुआ था।
गौरतलब है कि यह राशि न्यूयार्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट द्वारा मांगी गई 82 अरब डॉलर की रकम से काफी कम है। इसके बावजूद न्यूयार्क के गवर्नर एंड्र्य क्यूमो और न्यूजर्सी के गवर्नर क्रिस क्रिस्टी ने इस खबर का स्वागत किया है।
क्यूमो और क्रिस्टी ने साझा बयान में कहा है कि राहत के प्रयास में हमारी मदद करने के वादे पर राष्ट्रपति ओबामा की दृढ प्रतिबद्धता के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। ज्ञात हो कि 2005 में आए तूफान कैटरीना के बाद इस वर्ष तूफान सैंडी सबसे भयावह प्राकृतिक आपदा थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 20:35