Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 05:11
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में बराक ओबामा के खिलाफ खड़े होने की खातिर रिपब्लिकन पार्टी का नामांकन पाने की दौड़ में शामिल मिट रोमनी पर ओबामा पक्ष ने निशाना साधते हुए उन्हें एक ऐसा कापरेरेटर हमलावर करार दिया है जिसने औसत श्रमिकों के निष्कासन से लाभ उठाया।
चुनाव के इस शुरूआती दौर में ही ओबामा पक्ष द्वारा रोमनी पर किए गए इस हमले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है क्योंकि मैसाच्युसेट्स के पूर्व गवर्नर का राष्ट्रपति पद के लिए इस वर्ष नवम्बर में होने वाले चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से नामांकन पक्का नहीं हुआ है।
ओबामा के रणनीतिकार स्टीफन कटर ने जारी एक ज्ञापन में रोमनी पर उनकी आर्थिक नीतियों को लेकर हमला किया। ‘रोमनीज इकानामिक रिकार्ड- प्रॉफिट एट एनी कास्ट शीषर्क वाले इस ज्ञापन में कहा गया है कि रोमनी का व्यापारिक रिकार्ड मुक्त उद्यम के गुणों को उतना अभिव्यक्त नहीं करता जितना कि शोषण को करता है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 10:41