Last Updated: Saturday, April 20, 2013, 09:52

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस सप्ताह की शुरूआत में बोस्टन में हुए बम धमाकों के सिलसिले में अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। ऐसा माना जा रहा है कि इन धमाकों के दो संदिग्ध रूस के चेचन्या से हैं।
फोन कॉल के बाद व्हाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया, राष्ट्रपति ओबामा ने राष्ट्रपति पुतिन को उनकी संवेदनाओं के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका को आतंकवाद-रोधी कार्यों में रूस की ओर से मिलने वाली मदद की भी सराहना की। व्हाइट हाउस ने कहा कि ओबामा और पुतिन में आतंकवाद-रोधी और सुरक्षा से जुड़े मसलों को आगे बढ़ाने के लिए आपसी सहयोग जारी रखने पर सहमति बनी।
बयान में कहा गया कि पुतिन ने बोस्टन में लोगों की त्रासदीपूर्ण मौतों पर रूसी लोगों की ओर से संवेदनाएं व्यक्त कीं। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति को उनके राष्ट्रीय सुरक्षा दल की ओर से चल रही जांच की जानकारी दिनभर मिलती रही।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि सबसे हालिया जानकारी राष्ट्रपति को शाम चार बजे के आसपास मिली। इसके बाद ओबामा ने मेसाचुसेट्स के गवर्नर डेवेल पेट्रिक और बोस्टन के महापौर थॉमस मेनिनो को फोन कर एमआईटी पुलिस अधिकारियों की मौत पर संवेदना जताई। ओबामा ने कहा कि पूरा देश बोस्टन और मेसाचुसेट्स के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को सजा दिलाने तक संघीय सरकार का पूरा बल उनके लिए उपलब्ध रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 20, 2013, 09:52