Last Updated: Friday, July 19, 2013, 10:14
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की महिला निशा देसाई बिस्वाल को दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की सहायक विदेश मंत्री पद के लिए नामित किया है। इस नामांकन की सीनेट द्वारा पुष्टि हो जाने के बाद निशा मौजूदा सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट ब्लैक का स्थान लेंगी। फिलहाल वह यूएसएड में एशिया मामलों की सहायक प्रशासक के पद पर आसीन हैं।
ओबामा की ओर से कल निशा का नामांकन किया गया। इसके साथ ही सात दूसरे वरिष्ठ पदों के लिए भी नामांकनों का ऐलान हुआ। राष्ट्रपति ओबामा ने एक बयान में कहा कि इससे मेरा यह विश्वास मजबूत हुआ है कि इस तरह के समर्पित और सक्षम लोगों ने इस प्रशासन के साथ जुड़कर अमेरिकी जनता की सेवा करने के लिए सहमति जताई है। मैं आने वाले महीनों और वषरें में इन लोगों के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं।
निशा ने वर्जीनिया विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की और 2010 से यूएसएड में एशिया मामलों की सहायक प्रशासक के तौर पर काम कर रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 19, 2013, 10:14