Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 11:57
वाशिंगटन : पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने कहा है कि बराक ओबामा 2012 में राष्ट्रपति पद के चुनावों में फिर से राष्ट्रपति चुने जाएंगे। क्लिंटन ने ओबामा की उर्जा नीतियों तथा बेरोजगारी दर को घटाने के प्रयास की सराहना की।
क्लिंटन ने लोकप्रिय पीबीएस न्यूजआवर से ओबामा की जीत की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मुझे लगता है कि वह फिर से राष्ट्रपति चुने जाएंगे।’ इससे पहले व्हाइट हाउस ने इन अटकलों का खंडन किया है कि 2012 के चुनावों में ओबामा विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को जोए बिडेन के स्थान अपना उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बना सकते हैं।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में स्पष्ट किया कि ओबामा और बिडेन अगले साल चुनाव में होंगे और वे जनवरी, 2013 में फिर से राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का पद संभालेंगे। साक्षात्कार के दौरान बिल क्लिंटन ने राष्ट्रपति के रूप में ओबामा के कामकाज की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह दोबारा चुने जाएंगे क्योंकि बेरोजगारी की दर में लगातार गिरावट आएगी।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 17:27