Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 06:01
वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने आज राष्ट्रपति बराक ओबामा से कहा कि वह अपना ‘बोरिया बिस्तर समेटना शुरू कर दें।’ उन्होंने विश्वास जताया है कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में ओबामा को कड़ी टक्कर देंगे।
65 वर्षीय रोमनी ने एबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दो मैं यही कहना चाहूंगा।’ उनसे पूछा गया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए उनका क्या संदेश है। उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से हमारे बेहद भिन्न विचार हैं। मुझे पक्का विश्वास है कि राष्ट्रपति और चार साल चाहते होंगे।’ रोमनी ने कहा कि ओबामा की नीतियों से अमेरिकी लोगों को फायदा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, ‘उनसे रोजगार हासिल करने में मदद नहीं मिली। उनसे आय बढ़ाने में मदद नहीं मिली और उनसे खरबों डॉलर का कर्ज बढ़ गया। वे अमेरिका को गलत दिशा में ले गए और अब यह हमारे लिए अवसर है कि हम स्वतंत्रता और अवसरों के सिद्धांतों की ओर लौटें जिनके चलते यह राष्ट्र आज यहां तक पहुंचा है।’ उनकी पत्नी एैन रोमनी ने भी ओबामा के लिए अपने संदेश में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मिट का समय है। अब हमारी बारी है।’
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 11:31