ओबामा भी थे ईरान पर साइबर हमले के समर्थक

ओबामा भी थे ईरान पर साइबर हमले के समर्थक

ओबामा भी थे ईरान पर साइबर हमले के समर्थकवाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर साइबर हमलों का समर्थन किया था और 2010 में ‘स्टक्सनेट’ वायरस के असफल हो जाने के बाद भी उन्होंने हमलों को जारी रखा।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर साइबर हमले राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के समय शुरू हुए थे। इसका कोड नाम ‘ओलंपिक गेम्स’ था। यह अमेरिका द्वारा किसी पर किया जाने वाला पहला साइबर हमला था, जिसके बारे में लोग जानते हैं। इसमें अमेरिका और इस्राइल द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए वायरस का उपयोग किया गया था।

अखबार का कहना है कि उसकी यह खबर अमेरिका, यूरोप और इस्राइल के वर्तमान तथा पूर्व अधिकारियों से 18 महीने तक लिए गए साक्षात्कार पर आधारित है। इसके अलावा इस खबर के लिए डेविड सेंगर की पुस्तक ‘कन्फ्रन्ट एण्ड कंसील (ओबामाज सीक्रेट वार्स एण्ड सरप्राइजिंग यूज ऑफ अमेरिकन पावर) से भी कुछ हिस्सों को लिया गया है। अखबार का कहना है कि इन साइबर हमलों का लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकना था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 2, 2012, 00:55

comments powered by Disqus