Last Updated: Saturday, June 16, 2012, 11:50
वाशिंगटन : अगले हफ्ते मैक्सिको में होने वाली समूह-20 की शिखर बैठक से पहले व्हाइट हाउस ने आज कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच इस बात को लेकर व्यापक सहमति है कि वैश्विक आर्थिक विकास को गति देने के लिए कौन से कदम उठाये जाने की जरूरत है।
ओबामा और सिंह, दोनों ही अगले हफ्ते मैक्सिको के लास काबूस में होने वाली समूह 20 की बैठक में भाग लेंगे। लेकिन दोनों के बीच कोई द्विपक्षीय बैठक निर्धारित नहीं है। व्हाइट हाउस के संवाददाता सम्मेलन में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोहड्स ने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों के बीच इस बात को लेकर व्यापक सहमति है कि वैश्विक आर्थिक विकास को गति देने के लिए कौन से कदम उठाये जाने चाहिए। इसके अलावा यूरोपीय नेता समूह 20 का इस्तेमाल यूरोजोन के बारे में अपनी योजनाओं पर विचार विमर्श के लिए करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 16, 2012, 11:50