Last Updated: Friday, June 15, 2012, 16:11

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की और दोनों नेताओं ने आपसी सहमति के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस से कल जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने यूरोजोन के संकट के कारण उत्पन्न समस्याओं से निपटने की खातिर वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से काम करने पर सहमति जताई।
बयान में कहा गया है ‘दोनों नेता यूरोजोन में लगातार बने खतरों को देखते हुए वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के कदमों के महत्व पर और वैश्विक वृद्धि को गति देने के उपायों पर ध्यान देने पर सहमत हुए।’ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने मैक्सिको के लॉस कैबोस में 18 जून से शुरू होने जा रहे दो दिवसीय जी 20 समूह के सम्मेलन की सफलता के लिए भी मिलजुल कर काम करने पर सहमति जताई। इस सम्मेलन में यूरोप के संकट का मुद्दा छाये रहने की उम्मीद है। चीन और भारत में धीमी वृद्धि के साथ इस संकट के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।
दोनों नेताओं के बीच बातचीत से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने यहां आए अपने भारतीय समकक्ष एस कृष्णा और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ कई विषयों पर बातचीत की।
अमेरिका ने सोमवार को भारत तथा छह अन्य देशों को ईरान से तेल आयात में कटौती के लिए नए कड़े प्रतिबंधों से छूट देने का ऐलान किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 16:11