'ओबामा मिश्रित नस्ल वाले राष्ट्रपति' - Zee News हिंदी

'ओबामा मिश्रित नस्ल वाले राष्ट्रपति'




शिकागो : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के जीवनी के लेखक ने कहा है कि ओबामा वाकई में मिश्रित नस्ल वाले राष्ट्रपति हैं जो कई द्वीपों, नस्लों, संस्कृतियों और इतिहासों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ओबामा के जीवन पर आधारित दिनेश शर्मा की इस पुस्तक में इस बात का विश्लेषण किया गया है कि कैसे ओबामा के प्रारंभिक वर्षों ने उन्हें प्रभावित किया।

 

शर्मा ने हाल ही एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, उनके बारे में बहुत कुछ लिखे जाने के बावजूद उनकी वैश्विक जड़ों और अंतरराष्ट्रीय व्यक्तित्व पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। सांस्कृतिक मनोवैज्ञानिक शर्मा ने कहा, बराक ओबामा वैश्वीकरण के शीर्ष काल के बहुसांस्कृतिक अमेरिका में पैदा हुए। वह वाकई में अमेरिका के मिश्रित नस्ल राष्ट्रपति हैं, यानी एक ऐसा व्यक्ति जो कई महाद्वीपों, नस्लों, संस्कृतियों और इतिहासों से जुड़ा है।

 

उन्होंने हाल ही में विमोचित अपनी पुस्तक ‘बराक ओबामा इन हवाई एंड इंडोनेशिया: द मेकिंग ऑफ ए ग्लोबल प्रेजीडेंट’ के लिए उनकी सौतेली बहन सोतोरो नग, तथा इंडोनेशिया से लेकर न्यूयॉर्क तक के उनके शिक्षकों और दोस्तों के साक्षात्कार लिए गए।

 

 

शर्मा ने कहा, निश्चित तौर पर ओबामा की ऐसी कोई जीवनियां नहीं हैं जिनमें उनके पालन पोषण होनोलुलु और जकार्ता के विविध समुदायों में सामाजिकीकरण तथा उनकी वैश्विक राजनीतिक दृष्टि को परखा गया है। न्यूयॉर्क के सेंट फ्रांसिस कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय एवं बहुविध सांस्कृतिक अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ फेलो शर्मा ने कहा, बराक ओबामा के चरित्र तथा 21वीं सदी में अमेरिका के लिए उनके एजेंडे को अच्छी तरह समझने के लिए इस प्रकार का सांस्कृति विश्लेषण अनिवार्य है।

 

उन्होंने ओबामा की जार्ज बुश तथा बिल क्लिंटन से तुलना करते हुए कहा कि ओबामा पिछले किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की तुलना में ज्यादा वैश्विक पृष्ठभूमि वाले हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 19:11

comments powered by Disqus