‘ओबामा राष्ट्रीय स्तर पर रोमनी से आगे’

‘ओबामा राष्ट्रीय स्तर पर रोमनी से आगे’


वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी की विवादास्पद टिप्पणी से उपजे राजनीतिक विवाद के बीच एक नए सर्वेक्षण में राष्ट्रपति बराक ओबामा को राष्ट्रीय स्तर पर पांच पायदान आगे बताया गया है। रोमनी ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि 47 प्रतिशत अमेरिकी खुद को पीड़ित मानते हैं।

मंगलवार को जारी हुए एनबीसी/डब्ल्यूएसजे के एक सर्वेक्षण में जहां ओबामा को राष्ट्रीय स्तर पर मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं में 45 के मुकाबले 50 प्रतिशत से आगे दिखाया गया है, वहीं वाशिंगटन पोस्ट के एक सर्वेक्षण में संकेत दिया गया है कि ओबामा, वर्जीनिया राज्य मे रोमनी से आठ पायदान आगे हैं। एनबीसी/डब्ल्यूएसजे के सर्वेक्षण के अनुसार, अर्थव्यवस्था और देश की दिशा को लेकर बढ़ी आशा से उत्साहित ओबामा को अब यह उम्मीद बंधी है कि उनकी रोजगार मंजूरी रेटिंग मार्च से पहली बार 50 प्रतिशत के बिंदु पर पहुंच रही है।

पंजीकृत मतदाताओं के एक व्यापक नमूने में राष्ट्रपति की बढ़त छह पायदान है, और वह रोमनी के 44 प्रतिशत के मुकाबले 50 प्रतिशत मत से आगे हैं। जबकि पिछले महीने वह 44 प्रतिशत के मुकाबले 48 प्रतिशत से आगे थे।

एनबीसी ने डेमोक्रेटिक मत सर्वेक्षक पीटर डी. हैर्ट के हवाले से कहा है कि मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं कि बराक ओबामा एक कदम आगे बढ़े हैं। हैर्ट ने रिपब्लिकन के मत सर्वेक्षक बिल मैकइंटर्फ के साथ मिलकर यह सर्वेक्षण किया है। मैकइंटर्फ ने कहा कि राष्ट्रपति की दौड़ को एक विभाजक बिंदु के रूप में देखा जा सकता है। राष्ट्रपति, सम्मेलन से पहले की स्थिति की तुलना में अब मजबूत स्थिति में हैं। लेकिन मौजूदा अंकों और 2004 के जॉर्ज बुश बनाम जॉन केरी के मुकाबले के अंकों के बीच की समानता का जिक्र करते हुए मैकइंटर्फ ने कहा कि यह चुनाव मात्र प्रतिस्पर्धी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि यदि आप 2004 को एक नमूने के तौर पर लें, तो 2004 वाकई में करीब था। और इसलिए हमें लगातार चुनाव अभियान के बारे में सोचना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 11:46

comments powered by Disqus