Last Updated: Tuesday, November 6, 2012, 15:54
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस की दौड़ में राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिट रोमनी में कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है और दोनों पक्षों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है। अर्धरात्रि के तुरंत बाद शुरू हुए मतदान में न्यू हैम्पशाइर राज्य के एक छोटे से नगर के लोगों ने सबसे पहले वोट डाले।
न्यू हैम्पशाइर का डिक्सिविले नोच 1960 से ऐसा क्षेत्र रहा है जहां देश में सबसे पहले मतदान होता है । तब से इस शहर ने 13 विजेताओं में से सात के पक्ष में मतदान किया है। ओबामा (51) और रोमनी (65) के बीच कांटे की टक्कर के एक और संकेत के तहत दोनों को इस जगह हुए मतदान में पांच..पांच मत मिले, और बराबरी का यह खेल इतिहास में पहली बार हुआ है।
भारत और दुनिया के अधिकतर लोकतंत्रों में मतदान शुरू होने तथा बंद होने का समय एक होता है जबकि अमेरिका में अलग अलग राज्यों में अलग अलग समय होता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनावी कार्यक्रम राज्यों के हिसाब से अलग अलग होता है। स्थानीय न्यूयॉर्क समयानुसार अमेरिकी आज सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक वोट डालेंगे।
आज के चुनाव से कुछ घंटे पहले रोमनी और ओबामा के प्रचार अभियान से जुड़े खेमों ने दावा किया कि आंकड़े उनके पक्ष में हैं।
देश में एक तिहाई मतदाता ऐसे भी हैं जो मतदान के दिन से पहले ही वोट डालने के अधिकार का इस्तेमाल कर अपना वोट डाल चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 6, 2012, 15:54