Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 15:00

वाशिंगटन : अमेरिका में हुए ताजे सर्वेक्षणों में छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच कड़े मुकाबले का अनुमान लगाया गया है।
राष्ट्रपति पद की दौड़ अब अपने आखिरी चरण में है । अंतिम बचे कुछ दिनों में उम्मीदवार अहम प्रांतों में अपनी आखिरी जोर आजमाइश कर रहे हैं ।
रियलक्लियर पोलिटिक्स ने राष्ट्रीय चुनावों का करीबी से अध्ययन करने के बाद शुक्रवार को कहा कि ओबामा 0.1 फीसदी मतों के साथ आगे हैं। एबीसी न्यूज वाशिंगटन पोल ने रोमनी को एक अंक की बढत दी।
रासमुसेन के आकलन के मुताबिक यह दौड़ वस्तुत: झूठ है।
इन आकलनों के बाद, दोनों उम्मीदवार उन प्रांतों पर जोर दे रहे हैं जो चुनाव के लिहाज से अहम हैं और जहां जीत उन्हें जरूरी निर्वाचन मंडल सुनिश्चित करेगा।
ओबामा ने कल ओहायो में तीन बैठकों को संबोधित किया। उनके प्रतिद्वंद्वी रोमनी ने भी यहां दो बैठकें की । ओहायो में 18 निर्वाचन मंडल हैं।
सीएनएन ने अपने ताजातरीन सर्वेक्षण में कहा कि ओहायो प्रांत में चुनावी मुकाबला अब भी बेहद करीबी बना हुआ है और ओबामा रोमनी के मुकाबले तीन अंकों की बढत लिए हुए हैं।
रायटर्स इप्सोस सर्वेक्षण में ओबामा को मामूली बढ़त लेते हुए दिखाया गया है। उसके मुताबिक ओबामा को ओहायो में 47 फीसदी मत मिल सकते हैं जबकि रोमनी को 45 फीसदी वोट मिलने की संभावना है।
रासमुसेन के सर्वे में राष्ट्रपति और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी दोनों को 49 फीसदी वोट मिलता दिखाया गया।
इन सारे सर्वेक्षणों में ओबामा को ओहायो में रोमनी से आगे दिखाया गया है । सर्वे में फ्लोरिडा और नॉर्थ कैरोलिना में रोमनी को आगे दिखाया गया है पर वह बेहद मामूली अंतर से आगे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 15:00