Last Updated: Saturday, August 25, 2012, 13:50

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके सम्भावित रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच व्हाइट हाउस की दौड़ को लेकर कड़ी टक्कर बनी हुई है। यह जानकारी सोमवार से शुरू हो रहे रिपब्लिकन के सम्मेलन से पूर्व जारी एक नए सर्वेक्षण में सामने आई है। इस सम्मेलन में रिपब्लिकन पार्टी अपने राष्ट्रपति उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा करेगी।
शुक्रवार को जारी हुए सीएनएन/ओआरसी इंटरनेशनल सर्वेक्षण में पाया गया है कि ओबामा ने 49 प्रतिशत सम्भावित मतदाताओं को आकर्षित किया, जबकि रोमनी ने 47 प्रतिशत मतदाताओं को। दूसरी ओर फॉक्स न्यूज द्वारा जारी प्रथम सर्वेक्षण में रोमनी को एक बिंदु से आगे दिखाया गया है। रोमनी को 45 प्रतिशत मत मिला है तो ओबामा को 44 प्रतिशत।
सीएनएन के सर्वेक्षण में ओबामा 43 के मुकाबले 52 मतों से आगे हैं, और यह पंजीकृत मतदाताओं का वह व्यापक वर्ग है, जिसमें ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनके मतदान में हिस्सा लेने की सम्भावना कम ही होती है। यह सर्वेक्षण सीएनएन द्वारा अगस्त के प्रारम्भ में किए गए सर्वेक्षण से मेल खाता है। ऐतिहासिक रूप से सम्भावित मतदाताओं का सर्वेक्षण रिपब्लिकन के लिए थोड़ा अधिक अनुकूल आंकड़ा प्रदर्शित करता है।
सीएनएन के मतसर्वेक्षण निदेशक कीटिंग हॉलैंड ने कहा, `यह इस बात को स्पष्ट करता है कि सम्भावित मतदाताओं में राष्ट्रपति ओबामा और मिट रोमनी के बीच का अंतर मामूली क्यों है। लेकिन यह कहना एक भूल है कि पंजीकृत मतदाताओं के परिणामों में स्थिरता के कारण पिछले कुछ सप्ताहों से यह मुकाबला कड़ा हो गया है।`
एक-तिहाई से अधिक पंजीकृत रिपब्लिकनों (35 प्रतिशत) ने कहा है कि वे चुनाव को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं, जबकि मात्र 29 प्रतिशत पंजीकृत डेमोक्रेट्स ने कहा है कि वे चुनाव को लेकर उत्साहित हैं। सीएनएन ने कहा है कि सोमवार से फ्लोरिडा के टैम्पा में शुरू हो रहे सम्मेलन में रोमनी की चुनौती अपने अनुकूल रेटिंग को बढ़ाने और राष्ट्रीय स्तर पर रिपब्लिकन का ब्रांड फिर से स्थापित करने को लेकर है। सीएनएन/ओआरसी के सर्वेक्षण के तहत 22 और 23 अगस्त को 924 पंजीकृत मतदाताओं का सर्वेक्षण करने के लिए उनसे फोन पर सीधे बातचीत की गई थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 25, 2012, 13:50