Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 09:03

वाशिंगटन : इस महीने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होने वाली तीन बड़ी बहस से पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच एक तरह से कांटे की टक्कर है। यह बात हाल ही में जारी सर्वेक्षणों के नतीजों में सामने आई है।
ओमाबा और रोमनी के बीच होने वाली शुरूआती तीन महत्वपूर्ण बहसों से 50 घंटे से भी कम समय पहले आए चुनावी सर्वेक्षणों में दोनों के बीच कांटे के मुकाबला होने की बात कही गई है। संभावना जताई जा रही है कि ओबामा और रोमनी के बीच यह बहस छह नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के विजेता के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
सीएनएन के सर्वेक्षण के मुताबिक 50 प्रतिशत मतदाताओं ने बताया कि अगर आज चुनाव होता है तो वह राष्ट्रपति ओबामा के पक्ष में मतदान करेंगे जबकि 47 प्रतिशत लोगों ने मैसाचुसेट्स के पूर्व गर्वनर रोमनी के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया। राष्ट्रपति को मिल रही तीन प्रतिशत की बढ़त को सीएनएन-ओआरसी अंतरराष्ट्रीय सर्वेक्षण के नमूने में त्रुटि के भीतर माना जा रहा है।
सीएनएन-ओआरसी चुनावी सर्वेक्षण का नतीजा कुछ और सर्वेक्षणों के नतीजों से मेल खाता है। एबीसी न्यूज वाशिंगटन पोस्ट पोल के मुताबिक ओबामा को 49 प्रतिशत मत मिल सकते हैं जबकि रोमनी को 47 प्रतिशत वोट हासिल हो रहा है। पोलिटिको जीडब्ल्यूयू और बैटलग्राउंड ने भी इसी तरह के चुनावी परिणाम की उम्मीद व्यक्त की है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 09:01