Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 14:56

वाशिंगटन : अमेरिका में एक चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में कहा गया है कि नवम्बर में राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के बीच कड़े मुकाबले के आसार हैं।
सीएनएन ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर ओबामा और रोमनी में से किसी के भी पक्ष में स्पष्ट लाभ की स्थिति नहीं है। सीएनएन-ओआरसी इंटरनेशनल सर्वेक्षण के अनुसार 49 प्रतिशत पंजीकृत मतदाताओं का कहना है कि यदि नवम्बर की बजाय चुनाव आज हो जाए तो वे ओबामा के पक्ष में वोट देंगे, जबकि 46 प्रतिशत ने कहा कि वे रोमनी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं।
ओबामा के पक्ष में तीन प्रतिशत का स्तर सर्वेक्षण की नमूना प्रक्रिया में त्रुटि की संभावना के दायरे में आता है। सीएनएन द्वारा इससे पहले अप्रैल में कराए गए सर्वेक्षण में ओबामा के पक्ष में नौ प्रतिशत अधिक झुकाव था। सीएनएन के चुनाव निदेशक कीटिंग हालैंड ने कहा, ‘कौन उम्मीदवार अर्थव्यवस्था को अच्छी तरह समझता है, इस मुद्दे पर बराबर की टक्कर नजर आई। 45 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा-ओबामा और 45 प्रतिशत ने कहा-रोमनी।’
राष्ट्रीय चुनावों पर नजर रखने वाली ‘रीयलक्लीयरपॉलिटिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार ओबामा रोमनी से आंकड़ों में महज 2.5 प्रतिशत आगे हैं जो त्रुटि रहने की संभावना के दायरे में आता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 14:56