‘ओबामा सत्ता से चिपके रहने की कोशिश में’

‘ओबामा सत्ता से चिपके रहने की कोशिश में’


वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘फूट डालो, हमला करो और घृणा फैलाओ’ का अभियान चला रहे हैं और उन्होंने उनसे राजनीतिक चर्चा का लहजा सुधारने का आह्वान किया। लगातार कड़े होते जा रहे संघर्ष के दौरान रोमनी ने कल राष्ट्रीय टेलीविजन पर कहा कि उन्हें लगता कि ओबामा सत्ता से चिपके रहने की जुगत में हैं।

उन्होंने ओहियो के रणक्षेण में ‘सीबीएस दिस मॉर्निंग’ को साक्षात्कार दिया। ओबामा के अभियान के प्रवक्ता जेनिफर पसाकी ने रोमनी को बयान को बेतुका करार दिया।

हाल के सर्वेक्षणों के अनुसार ओबामा बहुत कम अंतर से आगे चल रहे हैं। दोनों के बीच बहस तब और तीक्ष्ण हो गयी जब रोमनी ने पॉल रयान को उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार बनाया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 16, 2012, 00:24

comments powered by Disqus