Last Updated: Wednesday, May 16, 2012, 15:35
दुबई : वीजा पर यूएई की यात्रा आए और फिर ओमान में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले केरल के भारतीय दंपति को गिरफ्तार करके यूएई भेजा गया है। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से कहा कि यह दंपति अपने परिजनों से मिलने के लिए रोवधा-माधम-महाला मार्ग के जरिये ओमान के बुरैमी क्षेत्र में पहुंचा और दंपति को एक छापेमारी के दौरान रविवार को गिरफ्तार किया गया। हालांकि दंपति के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।
‘टाइम्स ऑफ ओमान’ ने खबर दी कि यह जोड़ा पिछले सप्ताह यूएई आया था और फिर अपने रिश्तेदारों से मिलने एक दिन की यात्रा पर ओमान गया। इस जोड़े को बाद में यूएई निर्वासित कर दिया गया। खबर में कहा गया कि रायल ओमान पुलिस ने अवैध रूप से ठहरने के मामले में 32 महिलाओं सहित 249 अन्य विदेशियों को भी गिरफ्तार किया है। छापेमारी मंत्रालय के अधिकारियों के सहयोग से की गई। इन 249 लोगों में से 137 ने श्रम कानूनों को उल्लंघन किया था जबकि 112 देश में अवैध रूप से घुसे थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 16, 2012, 21:05