Last Updated: Monday, March 26, 2012, 13:24
लंदन : अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन से जुड़े लोग लंदन ओलम्पिक पर सायनाइड हमला कर सकते हैं। ब्रिटेन के समाचार पत्र 'द सन' ने सोमवार को यह खुलासा किया। पत्र के मुताबिक एक वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी प्रसारित की गई है कि अल कायदा से जुड़े कट्टरवादी आतंकवादी इस साल गर्मियों में होने वाले इस खेल आयोजन के दौरान नरसंहार की तैयारी में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस खबर को गंभीरता से लिया जाना चाहिए क्योंकि इस सम्बंध में प्रसारित जानकारी को सही माना जा रहा है।
इस ऑनलाइन तैयारी की जानकारी उस समय हुई जब अल कायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को समय से पहले जेल से रिहा किया गया। इन लोगों ने यह जानकारी प्रसारित करते हुए कहा कि उनकी चेतावनी को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए। आतंकवादी हाथ में लगाए जाने वाले क्रीम के माध्यम से लोगों के शरीर में सायनाइड पहुंचाने की तैयारी में हैं। यह जानकारी अबू हिजा अंसारी नाम के एक कट्टरवादी ने दी है।
अंसारी ने अरबी भाषा में लिखा है कि त्वचा के माध्यम से सायनाइड को क्रीम के रूप में शरीर में पहुंचाना। त्वचा पर लगाई जाने वाली क्रीम त्वचा के छिद्र खोल देगी और तब सायनाइड शरीर में पहुंचकर अपना असर दिखा देगा। वेबसाइट पर यह भी लिखा गया है कि जो लोग ऐसा करने के बारे में सोच रहे हैं, उन्हें दस्ताने पहनने चाहिए। दूसरे कट्टरवादी ने कहा कि यह अच्छा विचार है और इसे लेकर सटीक तैयारी होनी चाहिए।
2012 लंदन ओलम्पिक के लोगो के सामने बैठी महिला कट्टरवादी ने कहा कि अब ओलम्पिक के दौरान हमले की तैयारी का वक्त आ गया है क्योंकि पश्चिम जगत के लोग अब भी मुसलमानों के जीवन में दखल दे रहे हैं। लंदन ओलम्पिक का आयोजन 27 जुलाई से 12 अगस्त, 2012 तक होना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 21:54