Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 10:40
पेरिस : फ्रांसवा ओलोंद ने आज फ्रांस के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
गौरतलब है कि ओलोंद पिछले 17 सालों में फ्रांस के पहले समाजवादी नेता हैं जो इस पद पर आसीन हुए हैं।
बीते छह मई को हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद 57 साल के ओलोंद सत्ता पर काबिज हुए हैं।
ओलोंद ने 51.6 फीसदी मतों के साथ दक्षिण पंथी उम्मीदवार और निवर्तमान राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी को मात दी थी।
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 19:55