'ओसामा ऐबटाबाद में, मुशर्रफ को पता था' - Zee News हिंदी

'ओसामा ऐबटाबाद में, मुशर्रफ को पता था'

नई दिल्ली : एक सनसनीखेज दावे में पाकिस्तानी सेना के एक पूर्व प्रमुख ने कहा कि ओसामा बिन लादेन को तत्कालीन शासक परवेज मुशर्रफ की ‘पूरी जानकारी’ और संभवत: वर्तमान सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी की जानकारी में एबटाबाद के इंटेलीजेंस ब्यूरो के ‘पनाहगाह’ में रखा गया।

 

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के शासनकाल में सेना प्रमुख नियुक्त किए गए जनरल जियाउद्दीन भट्ट मुशर्रफ द्वारा उसी दिन 12 अक्तूबर 1999 को तख्तापलट कर देने के कारण पद ग्रहण नहीं कर सके। भट्ट ने अक्तूबर में एक सम्मेलन में कथित तौर पर पर यह दावा किया।

 

भट्ट का हवाला देते हुए वाशिंगटन स्थित एक थिंकटैंक जेम्सटाउन फाउंडेशन ने अपनी बेवसाइट पर कहा, ‘पाकिस्तानी सेना के इंकार के बावजूद, ऐसे सबूत उभर रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना के कुछ तत्वों ने मुशर्रफ और कयानी की जानकारी में ओसामा बिन लादेन को आश्रय दिया।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 25, 2011, 00:30

comments powered by Disqus