Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 16:16
लंदन: अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन की सबसे बड़ी विधवा पत्नी ने दावा किया कि ओसामा की सबसे छोटी पत्नी दिन में चौबीसों घंटे सेक्स करना चाहती थी।
ओसामा की पांच विधवाओं में सबसे छोटी विधवा अमल (29) हमेशा सबसे बड़ी विधवा खैरियाह (61) को ओसामा से अलग रखती थी और अमला उससे हमेशा चिपकी रहती थी।
द सन के अनुसार, खैरियाह ने कहा था, कि अमल हमेशा ओसामा के साथ सोने के लिए उससे झगड़ा करती थी। मुझे ओसामा के पास नहीं जाने देती थी।
खैरियाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि अमल ओसामा के साथ ऐसे चिपकी रहती थी जैसे को वेश्या हो। अमल हर रोज दिनभर सेक्स करना चाहती थी।
इसी बीच, अमल, खैरियाह और ओसामा की दूसरी विधवा सिहम (48) के साथ-साथ दो बच्चो को पाकिस्तान से सउदी अरब प्रत्यर्पित किये जाने की खबर है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमल, जो 17 साल की उम्र में ओसामा बिन लादेन से शादी की थी, वह ब्रिटेन में शरण चाहती है और शाही परिवार से मिलना चाहती है।
First Published: Thursday, April 19, 2012, 21:52