Last Updated: Friday, March 9, 2012, 11:26

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री रहमान ए. मलिक ने कहा है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के बच्चे विदेशों का भ्रमण कर सकेंगे, क्योंकि उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है। लेकिन उनकी पत्नियों के खिलाफ मुकदमे चलेंगे। 'जियो न्यूज' के अनुसार, मलिक ने कहा कि ओसामा की तीन पत्नियों सहित परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के खिलाफ विदेशी व्यक्ति अधिनियम के तहत मामले चल रहे हैं, क्योंकि वे पाकिस्तान के कानून के बारे में जानते थे और उन्होंने जानबूझकर इसका उल्लंघन किया।
मलिक ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान में गैर-कानूनी तरीके से दाखिल होने के लिए ओसामा के परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया है। मंत्री ने बताया कि ओसामा के परिवार के सदस्यों को जिस पांच कमरे वाली इमारत में रखा गया है, वह जेल जैसा नहीं है, बल्कि वहां घर की तरह सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पिछले साल दो मई को ओसामा को पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 16:56