Last Updated: Friday, March 16, 2012, 09:36
इस्लामाबाद : अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान स्थित आवास से रूस निर्मित हथियार मिला है। ओसामा को अमेरिकी कमांडो ने पिछले वर्ष 2 मई को एक कार्रवाई में एबटाबाद स्थित घर में मार गिराया था। मामले की जांच के लिए गठित समिति को ओसामा के घर से रूस निर्मित हथियार मिला।
समाचार पत्र 'डॉन' के अनुसार हथियार एक आलमारी में रखा गया था। साथ में खाली कारतूस भी मिला। अमेरिकी कमांडो की कार्रवाई के कारण पाकिस्तान एवं अमेरिका के सम्बंधों में तनाव आ गया।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 16, 2012, 15:10