ओसामा के दामाद के खिलाफ US करेगा सुनवाई| Osama bin Laden

ओसामा के दामाद के खिलाफ US करेगा सुनवाई

ओसामा के दामाद के खिलाफ US करेगा सुनवाईवाशिंगटन : न्यूयार्क की एक अदालत ओसामा बिन लादेन के दामाद सुलेमान अबू घैथ के खिलाफ अमेरिकी नागरिकों की हत्या की साजिश के आरोपों की सुनवाई करेगी। अमेरिकी न्याय विभग ने उसे 9/11 के आतंकवादी हमलों से जोड़ने की घोषणा की है।

मैनहट्टन में दक्षिणी न्यूयार्क जिले की अदालत में उसके खिलाफ मुहरबंद अभियोग शुक्रवार को पेश किया गया।

अबू घैथ के खिलाफ आतंकवाद संबंधित आरोप पेश किया जाएगा। अमेरिकी अटार्नी जनरल एरिक होल्डर हस्ताक्षरित बयान में कहा गया है कि अबू को अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने जोर्डन में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया।

बिन लादेन के दामाद को पूर्व आतंकी सरगना के साथ सितंबर 11 जैसे हमले की साजिश रचने का दोषी पाया जाता है तो उसे अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है, लेकिन अभी तक उसके खिलाफ सुनवाई शुरू होने की तारीख तय नहीं की गई है।

बिन लादेन और उसके सहायक अमन अल-जवाहिरी के साथ अबू घैथ अल कायदा में एक महत्वपूर्ण हस्ती रहा है। अभियोग के मुताबिक वर्ष 2001-02 के दौरान वह आतंकवादी संगठन का प्रवक्ता था और उसने चेतावनी दी थी कि 11 सितंबर 2001 के जैसे हमले जारी रहेंगे।

अपने बयान में होल्डर ने कहा है, "अमेरिका के दुश्मनों को अदालत तक लाने के लिए दूरी और समय की कोई सीमा नहीं बांधी जाएगी।" (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 19:59

comments powered by Disqus