ओसामा को पकड़ने में मदद करने वाले डॉक्टर को आतंकी धमकी

ओसामा को पकड़ने में मदद करने वाले डॉक्टर को आतंकी धमकी

इस्लामाबाद : कट्टर उग्रवादियों की ओर से मिल रही धमकियों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान की खबर पख्तूनख्वा सरकर ने संघीय प्रशासन से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़वाने में सीआईए की मदद करने वाले डाक्टर शकील अफरीदी को किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने को कहा है। प्रांतीय सरकार ने पिछले सप्ताह संघीय प्रशासन को एक पत्र लिखकर डॉक्टर की हिरासत के संबंध में रणनीति को अंतिम रूप दिए जाने की जरूरत पर बल दिया था। डाक्टर अफरीदी ने ऐबटाबाद में लादेन के पता ठिकाना ढूंढने में अमेरिकी एजेंसियों की मदद की थी।

अफरीदी को इस समय पेशावर में केंद्रीय कारागार में रखा गया है। प्रांत में हाल ही में जेल पर हुए हमले और अफरीदी के वकीलों की इस संबंध में बार-बार की जा रही अपील की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पत्र का हवाला देते हुए लिखा है, पेशावर केंद्रीय कारागार में करीब तीन हजार कैदी हैं और उनमें से 250 आतंकवाद के आरोपों में बंद हैं। ये दुर्दांत आतंकवादी अफरीदी पर हमला कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों ने बार बार अफरीदी पर संभावित हमले को लेकर प्रांतीय सरकार को चेतावनी दी है। अफरीदी को सुनायी गयी 33 साल की सजा को हाल ही में फ्रंटियर क्राइम रेग्यूलेशन (एफसीआर) आयुक्त ने रद्द किया था।

सीआईए के लिए काम करने को लेकर नहीं बल्कि प्रतिबंधित लश्कर ए इस्लाम के साथ कथित संबंधों को लेकर देशद्रोह के दोषी ठहराए गए अफरीदी को 33 साल की सजा सुनायी गयी थी। उन पर 3500 डालर का जुर्माना भी लगाया गया था। पत्र में कहा गया है, हम हाल ही में बन्नू और डेरा इस्माइल खान में जेल तोड़ने की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं चाहते। यदि सरकार हमारी औपचारिक अपील पर विचार नहीं करती है तो पेशावर में भविष्य में जेल तोड़े जाने जैसी किसी घटना के लिए प्रांतीय सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। जेल मामलों पर खबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री के सलाहकार मलिक कासिम ने कहा है कि प्रांतीय सरकार के पास ऐसी खुफिया रिपोर्टे हैं कि कैदी अफरीदी पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं क्योंकि केंद्रीय कारागार में कई तालिबान लड़ाके बंद हैं।

संघ सरकार द्वारा अभी प्रांतीय सरकार की अपील का औपचारिक जवाब दिया जाना बाकी है लेकिन दैनिक ने लिखा है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष निर्देशों पर गृह मंत्रालय अफरीदी को राजधानी में स्थानांतरित किए जाने की योजना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

शकील अफरीदी के वकीलों के समूह के प्रमुख एजाज अफरीदी ने कहा है, हम अफरीदी को पेशावर से स्थानांतरित किए जाने की अपील करने के लिए मजबूर हैं क्योंकि अमेरिका से ऐसी खबरें आ रही हैं और ऐसी अफवाहें हैं कि अफरीदी की आफिया से अदला बदली होगी। इससे हमारे मुवक्किल की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है।

जुलाई 2008 में अफगानिस्तान में एफबीआई एजेंटों और अमेरिकी सैनिकों के एक समूह पर गोली चलाने का प्रयास करने के मामले में न्यूयार्क की एक अदालत द्वारा दोषी करार दी गयी न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया सिद्दीकी को 86 साल की सजा सुनायी गयी है। अफरीदी पर आरोप है कि उन्होंने लादेन का पता लगाने के प्रयासों के तहत ऐबटाबाद में सीआईए की ओर से चलाए गए एक फर्जी टीकाकरण अभियान को संचालित किया था। अल कायदा प्रमुख मई 2011 में ऐबटाबाद में एकतरफा अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में मारा गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 8, 2013, 14:34

comments powered by Disqus