‘ओसामा को मिले थे विकीलीक्स को भेजे गए कुछ गोपनीय संदेश’

‘ओसामा को मिले थे विकीलीक्स को भेजे गए कुछ गोपनीय संदेश’

‘ओसामा को मिले थे विकीलीक्स को भेजे गए कुछ गोपनीय संदेश’ज़ी न्यूज ब्यूरो

न्यूयार्क : खुलासा करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स को भेजे गए कुछ गोपनीय संदेश कथित रूप से ओसामा बिन लादेन के हाथ लगे थे। अमेरिकी सैनिक ब्रैडले मैनिंग ने इन गोपनीय संदेशों को विकीलीक्स को भेजा था। अभियोजक ने इस बात का दावा किया है।

समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी सैन्य अभियोजक कैप्टन जो मॉरो ने मुकदमा पूर्व सुनवाई के दौरान बताया कि अलकायदा के एक कमांडर ने विदेश विभाग एवं सैन्य विभाग से सम्बंधित कुछ गोपनीय संदेशों को लादेन तक पहुंचाया था। इन संदेशों को कथित रूप से मैनिंग ने लीक किया थ

अभियोजक ने कहा कि वेबसाइट विकीलीक्स और लादेन के बीच संबंध एक नए साक्ष्य हैं। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान वह इसे सबके ध्यान में लाएंगे कि गोपनीय संदेशों को विकीलीक्स को लीक कर मैनिंग ने अमेरिका के शत्रुओं की मदद की।

First Published: Friday, January 11, 2013, 22:12

comments powered by Disqus