Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 15:06
शारलट (अमेरिका) : पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नेवी सील के पूर्व सैनिक की ओर से लिखी गई पुस्तक में गोपनीय जानकारी है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने संवाददाताओं से कहा कि इस पुस्तक में संवेदनशील और गोपनीय जानकारी है।
ऐबटाबाद की कार्रवाई में शामिल रहे नेवी सील के पूर्व सैनिक मैट बिसोनेट ने ‘नो इजी डे’ नामक पुस्तक लिखी है। बीते साल दो मई को हुई कार्रवाई में ओसामा मारा गया था। उन्होंने कहा कि जब आपके पास विशेष सुरक्षा इकाई है और इस तरह के मिशन को अंजाम देती है तो इसका तरीका, तकनीक और प्रकियाएं होती हैं। इससे जुड़ी बातों को इस तरह सामने नहीं ला सकते।
लिटिल ने कहा कि यह गैरजिम्मेदारी की इंतहा है कि गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक करने की आशंका के मद्देनजर भी किसी तरह की जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि बिसोनेट ने नेवी सील के साथ जुड़ते समय एक करार पर हस्ताक्षर किया था, जिसका उन्होंने उल्लंघन किया है। इस करार के तहत वह संवेदनशील और गोपनीय जानकारी को सार्वजनिक नहीं कर सकते थे।
लिटिल ने कहा कि जहां तक इस करार को तोड़ने को लेकर कानूनी जवाबदेही की बात है तो हम अपने सभी विकल्पों पर गौर करते हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तक में दी गई कुछ जानकारियों को विभाग के लोगों ने पढ़ी है। हमें इस बात की चिंता है कि इसमें संवेदनशील जानकारी दी गई है।
उधर, नौसेना की विशेष युद्ध कमान के प्रमुख रेयर एडमिरल सीन पीबस ने इस सुरक्षा बल को लिखे पत्र में कहा है कि इस पुस्तक में दिए गए विवरण से गुप्त अभियानों के बारे में दुश्मनों को अंदर की जानकारी मिल सकती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 11:33