‘औसत’ राष्ट्रपति साबित हो सकते हैं ओबामा - Zee News हिंदी

‘औसत’ राष्ट्रपति साबित हो सकते हैं ओबामा

ह्यूस्टन : अमेरिकी राष्ट्रपतियों की लोकप्रियता के बारे में किये गये एक सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अगर सिर्फ एक कार्यकाल के लिए इस पद पर रहते हैं तो उनका कार्यकाल ‘औसत’ साबित होगा. बेलोर विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर कर्ट निकोलस द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक अगर वर्ष 2012 के नवंबर में ओबामा चुनाव हार जाते हैं तो उम्मीद है कि उन्हें एक कार्यकाल वाले अच्छे राष्ट्रपति के तौर पर ही देखा जाय.

निकोलस अपना शोध पत्र चार सितंबर को सिएटल में अमेरिकन पॉलिटिकल साइंस एशोसिएशन की वाषिर्क बैठक में प्रस्तुत करेंगे. निकोलस ने कहा कि अगर ओबामा फिर से चुनाव जीत जाते हैं और युगान्तकारी राष्ट्रपति के तौर पर अपनी पहचान बनाते हैं तो उन्हें हाल के महान राष्ट्रपतियों में एक माना जाएगा. पूरे रैंकिंग में उन्हें चौथे स्थान पर रखा जाएगा. वह पूर्व राष्ट्रपतियों जार्ज वाशिंगटन से एक स्थान नीचे और थामस जेफरसन से एक स्थान ऊपर होंगे. द वाल  स्ट्रीट जर्नल, सी. स्पान और सेएना रिसर्च इंस्टीच्यूट ने मिल कर यह सर्वेक्षण कराया है.

First Published: Wednesday, August 24, 2011, 15:02

comments powered by Disqus