Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 14:49
कंधार : अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में आज एक आत्मघाती बाइक बम विस्फोट में 21 लोग मारे गए और 22 घायल हो गए। प्रांत के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रजीक ने बताया कि विस्फोट एक पार्किंग में हुआ जहां नाटो के कंधार एयर बेस को रसद की आपूर्ति करने वाले ट्रक बड़ी संख्या में खड़े थे। वहां एक अस्थायी बाजार भी लगा हुआ था।
उन्होंने बताया कि हमले में मारे गए सभी लोग आम नागरिक हैं। घटना में कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है। रजीक ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर वाहन चालक, उनके सहायक और कर्मचारी थे। कंधार एयर बेस दक्षिणी अफगानिस्तान में नाटो का सबसे बड़ा एयर बेस है। अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 14:49