Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 04:36
काबुल : दक्षिणी अफगानिस्तान के कंधार शहर में तीन बम हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गए।
मंगलवार शाम में हुए एक आत्मघाती हमले में चार नागरिकों और तीन पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। कंधार के प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल अबुल रज्जाक ने बताया कि हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।
इसके पहले एक अन्य आत्मघाती हमले में चार बच्चों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य लोग घायल हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 10:06