Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 07:16
ताराज : कजाकिस्तान के दक्षिणी शहर ताराज में गोलीबारी और आत्मघाती विस्फोट की घटनाओं में एक अज्ञात हमलावर सहित पांच लोगों की मौत हो गई। समाचार चैनल अल-जजीरा के मुताबिक एक विस्फोट शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की इमारत के बाहर हुआ।
आंतरिक मंत्रालय के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने हथियारों की एक दुकान पर हमला कर दो राइफले लूट लीं। इस दौरान उसने एक सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह एक वाहन से फरार हो गया।
मंत्रालय के अनुसार, रास्ते में उसने दो पुलिस अधिकारियों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने अंत में जब उसे पकड़ा तो उसने खुद को विस्फोट से उड़ा दिया, जिससे एक यातायात पुलिसकर्मी की मौत हो गई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 12:46