कजाख विमान हादसा, 20 लोगों की मौत

कजाख विमान हादसा, 20 लोगों की मौत

अल्माटी : कजाखिस्तान में घरेलू उड़ान भरने वाले एक विमान के अल्माटी हवाई अड्डे के घने कोहरे में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार सभी 20 लोगों की मौत हो गई।

इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने एयरलाइन के हवाले से कहा,‘विमान पर 20 लोग सवार थे - जिनमें पांच चालक दल के सदस्य और 15 यात्री थे।’

वक्तव्य में कहा गया कि प्रारंभिक सूचना के मुताबिक कोई भी नहीं बचा। साथ ही बताया गया कि विमान सीआरजे 2000 था जो कनाडाई कंपनी बाम्बार्डियर बनाती है।

विमान परिचालन कंपनी एससीएटी ने कहा कि उत्तरी शहर कोक्शेताउ से उड़ान भरने के बाद देश के वित्तीय केंद्र के मुख्य हवाई अड्डे पर पहुंचने से केवल पांच किलोमीटर पहले विमान हादसे का शिकार हुआ। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 18:26

comments powered by Disqus