कनाडा और कोलंबिया ने किए रक्षा समझौते

कनाडा और कोलंबिया ने किए रक्षा समझौते

मॉन्ट्रियल : कनाडा और कोलंबिया ने आपस में रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए हैलीफैक्स में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मंच से इतर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

कनाडा के रक्षा मंत्री पीटर मैके ने एक बयान में कहा, ‘यह सहमति पत्र हमारे आपसी रिश्ते में विकास को दर्शाता है और हम कोलंबियाई सशस्त्र बलों के साथ आगे भी रिश्ते बनाने की कोशिश करेंगे।’ कोलंबियाई रक्षा मंत्री जुआन कालरेस पिंजन बुएनो के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद मैके ने कहा, ‘हम मानवीय मदद और अपने लोगों को आपदा से राहत पहुंचाने के लिए और रक्षा नीति विमर्श आदि के क्षेत्रों में भी सहयोग कर सकते हैं।’

ये दोनों देश आपस में सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में पहले ही सहयोग करते हैं। अब ये सैन्य न्याय और गृहनिर्मित बमों से निपटने के लिए सूचना साझा करने जैसे मसलों पर भी एक साथ काम करेंगे। यह समझौता बोगोटा में इन दोनों देशों के बीच फरवरी 2012 में हुई चर्चा का परिणाम है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 18, 2012, 13:52

comments powered by Disqus