Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 11:53
टोरंटो : कनाडा में एक यात्री ट्रेन पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के दो आरोपियों ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। टोरंटो निवासी 35 वर्षीय रीड जेसर और मॉन्ट्रियल के 30 वर्षीय चिहेब इसेघियर को कल जब अदालत में पेश किया गया तो उन्होंने खुद पर लगे ट्रेन पर आतंकी हमला करने की साजिश रचने के आरोपों को गलत बताया।
इन दोनों पर किसी आतंकवादी गुट के सहयोग से या उसके कहने पर, गुट के लाभ के लिए अज्ञात व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। दोनों को सोमवार को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का कहना है कि यह कनाडा और अमेरिका की संयुक्त जांच थी जो पिछले साल मुस्लिम समुदाय के एक सदस्य से सूचना मिलने के बाद अगस्त माह में शुरू की गई थी।
जेसर को उत्तरी टोरंटो में उसके आवस से और इसेघियर को मॉन्ट्रियल में एक ट्रेन स्टेशन में मैक्डोनल्ड के रेस्तरां से गिरफ्तार किया गया था। साजिश की पुष्टि करते हुए पुलिस का कहना है कि टोरंटो में एक यात्री ट्रेन इसका निशाना थी। पुलिस के अनुसार, रेल यात्रियों या लोगों को तत्काल कोई खतरा नहीं है। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई भी जांच कर रही है। एक सप्ताह पहले ही बोस्टन में मैराथन के दौरान किए गए दो विस्फोटों मे तीन लोगों की जान चली गई थी और करीब 200 लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:53