कनाडा में भूकंप के झटके के बाद हवाई की ओर बढ़ी सुनामी

कनाडा में भूकंप के झटके के बाद हवाई की ओर बढ़ी सुनामी

कनाडा में भूकंप के झटके के बाद हवाई की ओर बढ़ी सुनामीलॉस एंजिलिस : कनाडा के पश्चिमी तट पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके के बाद सुनामी अमेरिकी प्रांत हवाई की ओर बढ़ गई है।

‘प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र’ से जुड़े जेरार्ड फ्रेयर ने कहा, ‘इस सुनामी के बारे में सटीक जानकारी है। यह कोई एक लहर नहीं, बल्कि बड़े पैमाने पर लहरें उठ रही हैं। हम तटीय इलाकों को खाली करने की सलाह दे रहे हैं।’
इस सुनामी को विध्वंसक बताया गया है, हालांकि इससे पहले की चेतावनी में इसे खतरनाक नहीं बताया गया था।

उधर, कनाडा में भूकंप का झटका भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे महसूस किया गया था। इसका केंद्र मासेट शहर से 139 किलोमीटर दक्षिण में था।

राष्ट्रीय मौसम सेवा केंद्र ने ब्रिटिश कोलंबिया और दक्षिण अलास्का के तटीय इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी। करीब चार इंच की हल्की सुनामी की लहर क्रेग के दक्षिण पूर्व अलास्का तटीय क्षेत्र में देखी गई।

ब्रिटिश कोलंबिया की आपातकालीन सेवा के अनुसार क्वीन शारलौटे के उत्तरी मुहाने पर लगंरा द्वीप से डेढ़ फुट ऊंची लहर उठने की खबर है।

यूएसजीएस ने बताया कि इलाके में 7.7 तीव्रता का भूकंप का झटका आया जिसके कई मिनट बाद 5.8 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया।

अलास्का में अमेरिकी तटरक्षक ने कहा कि वे सभी को सुनामी के खतरे से निपटने को तैयार रहने की चेतावनी दे रहे हैं।

जुनियू कमांड सेंटर के लेफ्टिनेंट बर्नार्ड आथ ने कहा कि तटरक्षक तटीय कस्बों में लोगों को सचेत करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ प्रयासरत हैं।

तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को उंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 28, 2012, 13:34

comments powered by Disqus