Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 18:54
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और खुफिया सेवा आईएसआई के प्रमुख लेफ्टीनेंट जनरल अहमद शूजा पाशा से मुलाकात करके क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति और अफगानिस्तान में सुलझ समझौते की प्रक्रिया पर विचार विमर्श किया। इस मुलाकात से देश के असैन्य एवं सैन्य नेतृत्व के बीच तनाव छंटने के संकेत मिले हैं।
प्रधानमंत्री के आवास पर हुई इस बैठक में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भी मौजूद थीं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार नेताओं ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति के बारे में व्यापक विचार विमर्श किया।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस बैठक से असैन्य सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच तनाव छंटने के संकेत मिले हैं। दोनों पक्षों के बीच यह तनाव कथित मैमो के कारण उत्पन्न हो गया था जिसमें पिछले साल मई में ओसामा बिन लादेन को बारे जाने के बाद पाकिस्तान में संभावित सैन्य तख्तापलट की स्थिति में अमेरिका से मदद मांगी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 25, 2012, 00:24