कयानी का सियाचिन मुद्दे के हल पर जोर - Zee News हिंदी

कयानी का सियाचिन मुद्दे के हल पर जोर

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि सियाचिन से सैनिकों की वापसी माहौल में सुधार के लिए जरूरी है और इस मसले का हल भारत एवं पाकिस्तान की ओर से निकाला जाना चाहिए। कयानी ने सियाचिन सेक्टर के गियारी इलाके का दौरा करने के बाद स्कारदू में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की। पिछले दिनों हिमस्खलन के कारण सियाचिन में 138 लोग दब गए थे। इनमें ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक हैं।

 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ इस हादसे वाले इलाके के दौरे पर पहुंचे थे।
कयानी ने कहा कि सियाचिन का मुद्दा भारत और पाकिस्तान की ओर से हल किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए सियाचिन में सैनिक तैनात कर रखे हैं।
पाक सेना प्रमुख ने कहा कि दुनिया जानती है कि हम सियाचिन में क्यों हैं। सियाचिन से सैनिकों को हटाना माहौल में सुधार के लिए जरूरी है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 19, 2012, 20:14

comments powered by Disqus