Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 12:28
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक पूर्व वरिष्ठ सहयोगी का कहना है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई स्वतंत्र होकर काम नहीं करती, वह सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी से दिशा-निर्देश लेती है। ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे जेम्स जोंस ने समाचार चैनल ‘पीबीएस न्यूज’ के
साथ बातचीत में कहा, ‘आईएसआई स्वतंत्र होकर काम नहीं करती, बल्कि जनरल कयानी से आदेश लेती है।’
जोंस ने माना कि आईएसआई के हक्कानी के नेटवर्क से रिश्ते हैं और यह खुफिया एजेंसी वह काम नहीं करती है जिसकी जनरल कयानी मंजूरी नहीं देते हैं। जोंस ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना अपने देश की तकदीर को प्रभावित करती है। इसका असर खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के कामकाज पर भी है।’
जोंस ने कहा कि जब वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे, तो इस बारे में कयानी के साथ कई बार बातचीत हुई और उस दौरान कयानी ने चरमपंथियों को समर्थन देने के अपने रुख का बचाव किया। उनके मुताबिक एक मुलाकात में कयानी ने उनसे कहा, ‘हमें इसपर कोई यकीन नहीं है कि आप कहां जा रहे हैं और क्या करने जा रहे हैं। हम अपना दायरा महफूज कर रहे हैं।’ जोंस ने कहा, ‘पाकिस्तान में जो होता है, उसका वास्तविक रूप में वर्णन करना बहुत कठिन है। मेरा मानना है कि यह देश खुद से अपनी तबाही पर तुला हुआ है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 18:09