Last Updated: Friday, March 30, 2012, 05:52
लाहौर : खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी पर धोखेबाजी का आरोप दर्शाने के लिए बनाए गए वीडियो के निर्माण में कथित संलिप्तता के सिलसिले में प्रतिबंधित समूह हिज्ब-उत-तहरीर के 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि खुफिया एजेंसी ने मॉडल टाउन के सी-ब्लॉक इलाके में एक घर पर छापा मार कर हिज्ब-उत-तहरीर के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। उन्होंने उस घर से कंप्यूटर, सीडी और साहित्य भी जब्त किए। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 11:22