Last Updated: Thursday, March 29, 2012, 09:15
इस्लामाबाद : अमेरिका की सेना के दो शीर्ष सैन्य कमांडरों और पाकिस्तान के सेनाप्रमुख अशफाक परवेज कयानी के बीच बैठकों में ‘आतंकवादी नेटवर्क की गतिविधियों’ के साथ ही सीमा पार सुरक्षा सहयोग को सुधारने के लिये उठाये जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई।
अमेरिकी अधिकारियों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना के मध्य कमान के प्रमुख जनरल जेम्स माटिस और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल के कमांडर जनरल जॉन एलेन ने कयानी और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टॉफ कमेटी के चेयरमैन जनरल खालिद शमीम वायने ने कल रावलपिंडी में मुलाकात की।
अमेरिकी दूतावास द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि माटिस और एलेन ने पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ संवाद के दौरान आतंकवादी नेटवर्क गतिविधियों और सीमा पार सहयोग को सुधारने (समेत) समान सुरक्षा के व्यापक मुद्दों पर चर्चा की। अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान से कह रहा है कि वह अलकायदा और तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करे जो उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में शरण लिये हुए हैं और सीमा पार से अफगानिस्तान में हमले कर रहे हैं। पाकिस्तान ने अब तक इस इलाके में सैन्य कार्रवाई शुरू करने से इनकार किया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 29, 2012, 14:45