Last Updated: Friday, August 24, 2012, 10:18
न्यूयॉर्क : कर चोरी के मामले में एक चर्चित भारतीय-अमेरिकी न्यूरोसर्जन को दोषी ठहराया गया है। इस चिकित्सक पर आरोप था कि उसने भारत और फ्रांस में अपने एचएसबीसी बैंक खातों में जमा लगभग 80 लाख डॉलर की जानकारी अमेरिका के संघीय अधिकारियों को नहीं दी।
अमेरिका के न्याय विभाग और इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आईआरएस) ने कहा है कि एक न्यायपीठ ने विस्कोंसिन निवासी अरविंद आहूजा को संघीय कर से जुड़े आरोपों का दोषी पाया है। आहूजा ने न्यूयॉर्क में एचएसबीसी के भारत स्थित प्रतिनिधि कार्यालय में काम करने वाले लोगों की मदद से इन खातों में यह राशि जमा की थी। उनके खिलाफ मुकदमा पिछले हफ्ते शुरू हुआ और उन्हें सजा 18 जनवरी 2013 को सुनाई जाएगी।
उन्हें वर्ष 2009 में गलत आय कर सूचना देने के एक मामले और विदेशी बैंक खातों की जानकारी नहीं देने के एक मामले का दोषी पाया गया है। अमेरिका के नियमों के अनुसार वहां के नागरिकों और निवासियों को आयकर रिटर्न दाखिल करते वक्त किसी भी अन्य देश में मौजूद ऐसे खातों की जानकारी देना अनिवार्य है, जिनमें 10 हजार डॉलर से अधिक राशि जमा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 10:18