Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 09:54
वाशिंगटन : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की तालिबान से सीधे वार्ता करने की इच्छा पर अमेरिका ने संतुष्टि जाहिर की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने मंगलवार को कहा कि मैं सोचती हूं कि हम राष्ट्रपति करजई के अफगान-अफगान वार्ता के समर्थन में आए सार्वजनिक बयान से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस दिशा में काम कर रहा था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार करजई ने मंगलवार को कहा था कि वह तालिबान से सीधे वार्ता के प्रति आशान्वित हैं, इसके बाद नुलैंड का यह बयान है। नुलैंड ने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरत पड़ने पर अपने को इस काम से बाहर रखना है। क्योंकि जब अफगान एक दूसरे से बात करेंगे तो वह वास्तव में समझौता प्रक्रिया होगी। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फोन पर सोमवार को करजई से आपसी महत्व के मुद्दों पर चर्चा की थी।
ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नेताओं ने अफगानी नेतृत्व वाली समझौता वार्ता के लिए क्षेत्रीय सहयोग, इस्लामाबाद में आयोजित ईरान, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान वार्ता और अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 15:24